डॉ– आम्बेडकर व भारत संविधान निर्माण प्रक्रिया तथा डॉ– आम्बेडकर के संघर्षों के गहन अध्यन के उपरान्त पुस्तक का लेखन कार्य किया। यह पुस्तक कई रहस्यों को उजागर करती है । श्री यशवन्त भारती भारतीय संविधान पर सेमिनार, गोष्ठी के मा/यम से गरीब, शोषित, वंचित समाज के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए अपने विचार बौद्धिक तथ्यों के साथ लोगों के बीच रखते हैं । यह एक कालजयी कृति है ।