Kya Kahoon Aaj
Type: Hindi
Author: Satyanarayan Vyas
Description:
क्या कहूँ आज
‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’। सुपरिचित कवि-लेखक सत्यनारायण व्यास की आत्मकथा मनुष्य की अदम्य इच्छाशक्ति और जीवन-संग्राम में उसकी विजय इस सूक्ति को सच साबित करती है। राजस्थान के एक मामूली गाँव के मामूली घर के एक मामूली लड़के के ग़ैर-मामूली जीवन-संघर्ष की कथा हैー‘क्या कहूँ आज’। जब ‘रोटी’ और ‘क़िताब’ में से किसी एक को चुनना हो, तब कोई ‘क़िताब’ को चुने, ईमानदारी को चुनने का ईनाम चिर-अभावग्रस्तता पाए, तब भी शून्य से सफ़र शुरू करने वाला वह आम इंसान जीवन के मध्याह्न में अपने वांछित लक्ष्य - प्राध्यापकीय जीवन को प्राप्त कर ले, तो ऐसी कहानी हर संघर्षरत व्यक्ति को प्रेरणा देती है। संबंधों की उष्मा और जीवन संघर्ष के ताप इस आत्मकथा को न भूलने लायक कृति बनाते हैं।